भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस कमलेश कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक आनन्द राय के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात रामबाबू के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में हुयी लूट व चोरी की वारदातों का खुलासा किया गया है। पुलिस देहात के प्रधान आरक्षक गुरुदारा सोही को मुखबिर द्वारा बताया गया कि भिण्ड में कुछ लोग लगातार बन्द मकानों के ताला तोड़कर चोरियों को अंजाम दे रहे है एवं आसपास लूट भी कर रहे है। यह सूचना थाना प्रभारी देहात रामबाबू यादव को दी गयी जिस पर थाना प्रभारी देहात द्वारा तत्काल सूचना को गम्भीरता से लेते हुये अधिकारियों को अवगत कराकर आरोपीगणों की घेराबन्दी हेतु रणनीति तैयार कर टीम बनायी गयी भिण्ड में लगातार घटनाओं को अजाम देने वाले भारोली रोड बैसली नदी पुल पर ट्रकों की लूट में शामिल चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.06 21 के रात्रि 2 बजे हम चार लोगों ने ट्रकों पर फायर कर रोड पर लकड़ी डाल कर दो ट्रकों (क्रमांक UP 75 AT 9952 ट्रक क्रमांक: UP 25 CT 5006] से लूट करना स्वीकार किया आरोपीणों ने एक ट्रक 12000 रुपये व दूसरे ट्रक से 53000 रूपये लूट कर बीहड के रास्ते भाग जाना बताया। लूट के इस अपराध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है शेष एक आरोपी अभी फरार है जिसको शीघ्र गिरफ्तार कर शेष माल जप्त किया जायेगा गिरफ्तारशुदा आरोपियों में एक आरोपी ने अपने अन्य दो साथियों के साथ तीन बडी चोरियों को अंजाम देना स्वीकार किया चोरी में शामिल एक सहयोगी आरोपी को और गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ चेनबाई-चेन तीन और बढ़ी चोरी करना स्वीकार किया गया है। जिनमें पहली चोरी दिनांक 09:05.21 को सन्तोष नगर भिण्ड से फरियादी यूरोन खान के मकान से सोने चांदी के जेवरात समेत 98000 रुपये की चोरी करना स्वीकार किया एवं दिनांक 14.06.21 को धर्मनगर घर संसार को सामने से फरियादी शिवराज सिंह कुशवाह के मकान से सोने चांदी के जेवरात समेत कुल 150000 रूपये की चोरी करना स्वीकार करना बताया दिनांक 30.09.21 को वृन्दावन गार्डन के पास से आर्मी जवान राघवेन्द्र सिंह चौहान नि० अशोक नगर वृन्दावन गार्डन के सामने भारौली रोड के मकान से सोने चांदी के जेवरात कुल मसरुका 55000 क व एक लायसेंसी 315 बोर की रायफल व 10 राउण्ड चोरी करना स्वीकार किया गया। मामले में 02 और आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। बैसली पुल पर ट्रकों से लूट करने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर 4800 रूपये व घटना में प्रयुक्त लाठी डण्डे जप्त किये गये। घटना में प्रयुक्त बन्दूक, व शेष मसरूका फरार आरोपी के पास से जप्त करना शेष है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा। आरोपियों के तरीका एवं वारदात को देखते हुये पूछताछ हेतु आसपास के थानों एवं सीमावर्ती जिलों को सूचना दी गयी है। गिरफ्तार शुदा आरोपी आदतन एवं शातिर किस्म के है जो पूर्व में भी कई वारदातों में जेल जा चुके है। जा चुका है। उक्त तीनों चोरियों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने चादी के जेवरात एवं एक 315 बोर की रायफल सहित पांच राउण्ड जप्त किये गये है कुल मसरूका लगभग 03 लाख रुपये जप्त किया गया है। शेष मसरूका एक फरार आरोपी के पास होने से जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद किया जायेगा उक्त सराहनीय कार्य में निरी रामबाबू सिंह यादव उनि कौशलन्द्र सिंह गुर्जर, उनि विजय शिवहरे, उनि बीरेन्द्र यादव, उनि रामशरण शर्मा, सउनि बीरेन्द्र प्रसाद बरैया प्रार सोनेन्द्र, गुरुदास सोही, मृगेन्द्र आर सुभाष तोमर सन्दीप राजावत, राहुल शुक्ला, सजीव पाराशर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आम जनता से विशेष अनुरोध- आरोपियों द्वारा बाहर से ताले लगे मकानों को चिन्हित कर पैकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया गया है। प्रेस के माध्यम से हमारा भिण्ड की जनता से अनुरोध है कि अपने मकानों को सूना न छोड़े पढोसी एवं अपने जान पहचान वालों को घर से जाने के सम्बन्ध में देखरेख करने हेतु बताकर जाये ताकि इस चोरी की वारदातों से बचा जा सके।
थाना देहात पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक लूट व तीन बड़ी चोरियों का खुलासा चार आरोपी गिरफ्तार 315 बोर रायफल सहित माल बरामद