लहार।पूर्व विधायक एवम भाजपा के वरिष्ठ नेता रसाल सिंह के निज निवास ग्राम रहावली के पास स्थित मयूरवन नरिया पर होली त्योहार के उपलक्ष्य में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया,होली मिलन समारोह में हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,इस उपलक्ष्य में पूर्व विधायक रसाल सिंह ने कहा कि होली पर्व पर होली मिलन समारोह से एक दूसरे से सौहार्द पूर्वक मिलना हो जाता है,कोरोना काल की बजह से दो वर्ष इस समारोह को नही किया गया था लेकिन हर वर्ष की भांति आगे आने बाले समय मे यह होली मिलन समारोह जारी रहेगा,होली मिलन समारोह में क्षेत्र के मंदिरों के महन्तो, क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवियों और क्षेत्र के ग्राम वासियो को बुलाया गया था जिसमे हजारो लोगो ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई,इस उपलक्ष्य में रावतपुरा सरकार श्री श्री 1008श्री रवि महाराज,मेहरा धाम से श्री श्री 1008 श्री कमलेशपुरी महाराज,बड़ोखरी मंदिर के महंत, लहार की रानी साहिबा रतनमाला सिंह,भिंड पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह,मेहगांव पूर्व विधायक राकेश शुक्ला,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक चौधरी,भिंड पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ रमेश दुबे,पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अबधेश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष केशव सिंह,ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष बाबा सैंथिया, भाजपा नेत्री चित्रा शर्मा,लहार से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामकुमार महते,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश सिंह चौहान,मिहोना नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष सन्तोष बौहरे सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे,इस मौके पर पूर्व विधायक रसाल सिंह व उनके परिवार जनों ने सभी आगन्तुको का गुलाल लगा कर अभिवादन किया,साथ ही भजन संध्या का कार्यक्रम भी हुआ जिसमें होली की फागों का देर रात तक गायन किया गया
पूर्व विधायक रसाल सिंह के निवास पर हुआ होली मिलन समारोह,फागों का गायन हुआ देर रात तक