श्री विजय सिंह(सोन)भदौरिया बने किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष

ग्वालियर। पत्रकारिता एवं तमाम सामाजिक संगठनों में अपनी ऊर्जावान शक्ति एवं जोशीले परिचय के माध्यम से ग्वालियर में एक अहम भूमिका निभाने वाले एवं कोरोना जैसी महा आपदा में संघर्ष का  परिचय मानवता का स्वभाव और सरलता की सादगी को लेकर हर प्रताड़ित परिवार को अपना मान कर उनके साथ रहना चलना दूसरों के सुख दुख को अपना समझना आज उसी सक्रिय भूमिका को देखते हुए भारत का एक लोकप्रिय मजबूत राजनीतिक दल कांग्रेश पार्टी के मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की अनुशंसा में मध्य प्रदेश के लोकप्रिय नेता वर्तमान में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर जी ने श्री विजय भदोरिया उर्फ सोनू भदोरिया जी को किसान कांग्रेश जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारियों से उन्हें नवाजा एवं श्री भदोरिया जी के कार्यकाल एवं संघर्ष को देखते हुए श्री दिनेश गुर्जर जी ने पार्टी और प्रदेश को भरोसा जताया